झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कागजों पर 2018 में ही लातेहार ओडीएफ घोषित, लेकिन क्या है सच्चाई आप भी जानें - ग्रामीणों के घर में शौचालय

लातेहार जिला को 2018 में ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन जिले के कई गांवों में हकीकत कुछ और ही है. गारू प्रखंड के चौरहा और महुआडांड़ प्रखंड के नैना गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन नैना गांव में किसी भी ग्रामीण के घरों में शौचालय नहीं है. वहीं, चौरहा गांव के अधिकांश ग्रामीणों के घर में शौचालय नहीं बना है. आज भी ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

Villagers defecate in the open in many villages of Latehar
ओडीएफ का सच

By

Published : Feb 17, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 3:01 PM IST

लातेहार: साल 2018 में ही लातेहार जिले को पूरी तरह ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन ओडीएफ की सच्चाई धरातल पर कुछ और ही दिखती है. कागजोंं पर भले ही जिले के सभी गांव ओडीएफ हो चुके हों, लेकिन आज भी अधिकांश ग्रामीण खुले में शौच करते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी
इसे भी पढे़ं: गुमनामी के अंधेरे में लातेहार का यह गांव, अंग्रेजी शासन काल में स्वतंत्रता सेनानियों ने लिया था शरण


ईटीवी भारत की टीम ने लातेहार जिले में ओडीएफ की सच्चाई की पड़ताल की. इस दौरान हमारी के गारू प्रखंड के चौरहा और महुआटाड़ प्रखंड के नैना गांव पहुंची. दोनों गांव को सरकारी स्तर पर ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. दोनों गांव में ओडीएफ का बोर्ड भी लगा दिया गया, लेकिन नैना गांव में किसी भी ग्रामीण के घर में शौचालय नहीं है. वहीं, चौरहा गांव के अधिकांश ग्रामीणों के घर में शौचालय नहीं बना, जिनके यहां शौचालय बना है उनके शौचालय की भी स्थिति ऐसी नहीं है जिसका उपयोग किया जा सके. ऐसे में ग्रामीण आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं.



चौरहा में शौचालय की स्थिति जर्जर
गारू प्रखंड के चौरहा गांव में लगभग 100 की संख्या में आदिवासी परिवार रहते हैं. गांव को ओडीएफ घोषित कर बोर्ड लगा दिया गया है, लेकिन गांव के अधिकांश लोग खुले में शौच कर रहे हैं. गांव के जेठा घासी, पूनम देवी और रुनवा देवी ने बताया कि गांव में अधिकांश लोगों के घर में शौचालय नहीं बना है, जिनके घर शौचालय है उसकी स्थिति इतनी खराब है कि उसका उपयोग नहीं होता है. ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ता है.

इसे भी पढे़ं: लातेहार को प्रकृति का अनुपम वरदान है सुग्गा बांध, छिपी है अनोखी कहानी



नैना गांव में नहीं बना एक भी शौचालय
वहीं, नैना गांव को कागजों पर ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन गांव के किसी भी घर में शौचालय नहीं है. शौचालय नहीं रहने के कारण ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. ग्रामीण गुप्तेश्वर यादव, अजय यादव और मनोज ने बताया कि गांव में किसी के घर में शौचालय नहीं है, ऐसे में सभी लोग खुले में शौच जाते हैं.



अन्य गांव की स्थिति भी बदहाल
जिले के अन्य गांव की स्थिति भी ओडीएफ के मामले में बदहाल ही है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्तर पर जो शौचालय के निर्माण करवाए गए हैं, उसकी गुणवत्ता ऐसी है कि उसका उपयोग करना मुश्किल है. इसके अलावा गांव में अभी तक शौचालय के प्रति लोगों में जागरूकता नहीं आई है.

इसे भी पढे़ं: 300 से ज्यादा आंगनबाड़ी हैं शौचालय विहीन, नौनिहालों को मिलती है खुले में शौच जाने की ट्रेनिंग!



चल रहा अभियान, सभी के घर में होगा शौचालय
ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि विभाग के ओर से अभियान चलाकर सभी ग्रामीणों के घर में शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शौचालय के उपयोग के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details