झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध संबंध बनाते पकड़े गए अधेड़ प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने बंधक बनाया - Caught Couple

लातेहार निवासी एक शक्स का अवैध संबंध गांव की एक शादीशुदा महिला से था. इसको लेकर पहले भी कई बार दोनों को ग्रामीणों की ओर से चेतावनी दी गई. मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ बांध दिया. सुबह ग्रामीण इकट्ठा हुए और दोनों को चूने का टीका लगाकर पूरे गांव में घुमाने की योजना बनाई. हालांकि कुछ ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई, जिससे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को बिगड़ने से संभाल लिया.

अवैध संबंध बनाते पकड़े गए अधेड़ प्रेमी युगल

By

Published : Sep 25, 2019, 2:42 PM IST

लातेहार: जिले में भीड़तंत्र का इंसाफ बुधवार को नए रूप में दिखा. सदर प्रखंड के दुड़वा गांव में आपत्तिजनक हालत में अधेड़ प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने धर दबोचा. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को रस्सी से बांधा और चेहरे पर चूना लगाकर अपमानित किया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पूरे गांव में घुमाने की भी योजना बना ली था. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले आई.

वीडियो मेंं देखें पूरी खबर

दरअसल, लातेहार निवासी एक शख्स का अवैध संबंध गांव की एक शादीशुदा महिला से था. इसको लेकर पहले भी कई बार दोनों को ग्रामीणों की ओर से चेतावनी दी गई. मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ बांध दिया. सुबह ग्रामीण इकट्ठा हुए और दोनों को चूने का टीका लगाकर पूरे गांव में घुमाने की योजना बनाई. हालांकि कुछ ग्रामीणों के ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिससे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को बिगड़ने से संभाल लिया.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम, पुल के नीचे से बरामद किया केन बम

मामले को लेकर भुइयां समाज के मनोज कुमार ने कहा कि महिला के घरवालों ने लिखित शिकायत दी थी. उसी आधार पर कार्रवाई कर दोनों को अवैध संबंध बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया है. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. घटना को लेकर ग्रामीण भी प्रशासन से पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details