लातेहार:पुल, पुलिया और सड़क निर्माण कर गांव को शहर से जोड़ने की योजना भले ही सरकार की प्राथमिक सूची में शामिल है लेकिन स्थानीय स्तर पर सरकार की प्राथमिकता धरातल पर उतरती नहीं दिखाई पड़ रही है. कुछ ऐसा ही स्थिति लातेहार के सदर प्रखंड के भुसूर पंचायत अंतर्गत इचाक और तेलियाताड़ गांव को जोड़ने वाली सड़क पर देखने को मिलती है.
इस सड़क के बीच बहने वाली नदी पर आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका. इस कारण हर साल बारिश के मौसम में यहां ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं, रामेश्वर उरांव ही बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
दरअसल, इचाक और तेलियाताड़ को जोड़ने वाली यह सड़क सदर प्रखंड के 4 पंचायतों को आपस में जोड़ती है. प्रखंड के पेशरार, भुसूर, सीसी और मोंगर पंचायत का संपर्क इस पथ से होता है. इस सड़क की उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इसे पक्की सड़क भी बना दी लेकिन नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण आज तक नहीं हो सका. ऐसे में बारिश के दिनों में यह रास्ता लगभग बंद हो जाता है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
साल भर खेती करते हैं लोग
इस इलाके के लोग साल भर खेती करते हैं. खरीफ फसल का मौसम आने के बाद तो यहां शत प्रतिशत खेतों में खेती होती है. इस मौसम में लोगों को लातेहार जिला मुख्यालय से खेती का सामान लाना पड़ता है लेकिन इसी मौसम में भारी बारिश होती है जिससे नदी उफान पर रहती है.
ऐसे में पुल के अभाव में यहां के ग्रामीण इस रास्ते से चलकर लातेहार जिला मुख्यालय भी नहीं पहुंच पाते. ग्रामीणों को लगभग 5 किलोमीटर अधिक यात्रा कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लगा चुके हैं गुहार
ग्रामीण रविंद्र सिंह और भुनेश्वर सिंह ने बताया कि नदी पर पुल न बनने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. थोड़ी बारिश होने पर भी पंचायतों का संपर्क टूट जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के लिए वे लोग कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा सरकारी अधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों ने कहा कि अगर नदी पर पुल बन जाए तो 4 पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग लाभान्वित होंगे.
बीडीओ बोले-वरीय अधिकारियों को देंगे जानकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने बताया कि पुल का निर्माण उनके प्रखंड से प्रस्तावित नहीं था. आज तक नदी पर पुल का निर्माण क्यों नहीं हो सका इसकी जानकारी लेंगे और वरीय अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट कर नदी पर जल्द पुल निर्माण की अनुशंसा करेंगे.