झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहाड़ पर जाकर वैक्सीन लेने को मजबूर हैं इस गांव के लोग, जानिए क्यों? - लातेहार के गारू प्रखंड में वैक्सीनेशन

लातेहार के गारू प्रखंड के कई पंचायतों में नेटवर्क न होने से लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने पहाड़ पर अस्थाई सेंटर बनाया है ताकि नेटवर्क मिले और लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

vaccination in latehar
लातेहार में पहाड़ पर वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Jun 3, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:51 PM IST

लातेहार:पूरा देश भले ही डिजिटल इंडिया का सपना देख रहा है लेकिन आज भी कई ऐसे गांव हैं जो इससे कोसों दूर हैं. लातेहार जिले के गारू प्रखंड में ऐसे कई गांव हैं जहां डिजिटल इंडिया का दावा पूरी तरह फेल है. गारू प्रखंड के सरयू, चौरहा, घासीटोला, धनगरटोला समेत कई पंचायतों में मोबाइल का नेटवर्क सिर्फ नाम के लिए है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

हालत ऐसी है कि फोन पर ठीक से बात भी नहीं हो पाती लेकिन कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है. कहीं जाकर रजिस्ट्रेशन करा भी लिया तो वैक्सीन सेंटर पर नेटवर्क नहीं होने से काफी दिक्कत होती है.

यह भी पढ़ें:जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा

नहीं मिलता नेटवर्क

नेटवर्क न मिलने से काफी समस्या हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन की टीम ने कई जगह घूमकर यह देखा कि कहां नेटवर्क मिल रहा है. पहाड़ पर नेटवर्क मिला तो उसी जगह अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया गया. लोग यहीं आकर वैक्सीन ले रहे हैं. जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका रजिस्ट्रेशन करती है. इसके बाद उन्हें टीका लगाया जाता है.

गारू प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भरत भूषण भगत ने बताया कि सरयू घाटी में मोबाइल टावर कई जगहों पर है लेकिन नेटवर्क नहीं मिल रहा है. इसी के चलते पहाड़ पर वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया गया है. एक तरफ जागरुकता की कमी के चलते लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है वहीं सुविधा के अभाव के कारण की लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details