लातेहार: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले के शहरी क्षेत्र को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को जिला मुख्यालय के मेन रोड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के लगभग सभी गली, मुहल्लों और चौक चौराहों को सेनिटाइज करने की योजना के तहत मंगलवार से काम शुरू किया गया है.
सेनिटाइजर के रूप में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही आम लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का पालन करें. लोगों को सफाई के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि दिनभर में प्रत्येक घंटे में एक बार हाथ की धुलाई जरूर करें.