लातेहारः जिले में लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मई के महीने में रुक-रुक कर हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल इस वर्ष लातेहार जिले में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हो रही है. इससे गरमा फसल काफी प्रभावित हुई है. सबसे अधिक नुकसान सब्जियों की फसलों को हुआ है. भारी बारिश के कारण सब्जी की फसल खेतों में ही बर्बाद हो गई. इससे किसान काफी हताश है.
लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों को उम्मीद थी कि सब्जी की खेती में उन्हें अच्छी आमदनी होगी, परंतु मौसम की मार ने फसलों के साथ-साथ किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है.
यह भी पढ़ेंःकुम्हारपट्टी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान