झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, फसलों को हुआ भारी नुकसान - लातेहार जिले में बेमौसम बारिश

लातेहार जिले में पिछले कुछ समय हो रही बेमौसम बारिश से किसानों के आर्थिक संकट गहरा गया है. बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं हैं. सबसे अधिक नुकसान सब्जियों की फसलों को हुआ है.

बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर
बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर

By

Published : May 6, 2020, 3:42 PM IST

Updated : May 6, 2020, 5:41 PM IST

लातेहारः जिले में लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मई के महीने में रुक-रुक कर हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल इस वर्ष लातेहार जिले में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हो रही है. इससे गरमा फसल काफी प्रभावित हुई है. सबसे अधिक नुकसान सब्जियों की फसलों को हुआ है. भारी बारिश के कारण सब्जी की फसल खेतों में ही बर्बाद हो गई. इससे किसान काफी हताश है.

बेमौसम बारिश ने .किसानों की तोड़ी कमर

लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों को उम्मीद थी कि सब्जी की खेती में उन्हें अच्छी आमदनी होगी, परंतु मौसम की मार ने फसलों के साथ-साथ किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है.

यह भी पढ़ेंःकुम्हारपट्टी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

किसान दीनानाथ सिंह और मनोहर सिंह ने बताया कि पिछली बार उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ था. दोबारा हिम्मत करके खेतों में फिर से सब्जी की फसल लगाई, परंतु लगातार हो रही बारिश ने दोबारा उनकी फसलों को बर्बाद कर दिया है.

मिलेगा मुआवजा

हालांकि लातेहार अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि जिन किसानों को बारिश से नुकसान हुआ है वे आवेदन देकर मुआवजे की मांग करें. संबंधित किसानों को सरकारी तौर पर पूरी सहायता की जाएगी. कोरोना के कहर से परेशान किसानों को मौसम ने भी दगा दे दिया है. जरूरत इस बात की है कि किसानों को सरकारी स्तर पर उचित सहायता की जाए, ताकि देश के अन्नदाताओं को मुसीबत से छुटकारा मिल सके.

Last Updated : May 6, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details