लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार डूबा गांव के पास अनियंत्रित वाहन ने चार पशुओं को कुचल दिया. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने बालूमाथ-हेरहंज-पलामू पथ को लगभग 1 घंटे तक जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-पटाखा छोड़ रहे बच्चों के बीच घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, चार को लगी चोट, ग्रामीणों का हंगामा
दरअसल, भंडार डूबा गांव निवासी सुधीर गंझु के मवेशी सुधीर के घर के पास बंधे हुए थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर मवेशियों को कुचल दिया. जिससे चार मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह तो गनीमत थी कि जिस समय घटना हुई उस समय घटनास्थल पर कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं था, नहीं तो स्थिति और विकराल हो जाती. घटना के बाद स्कार्पियो चालक वहां से फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली वैसे ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए.
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम:घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भंडार डूबा पुल के पास सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस स्थान पर अक्सर दुर्घटना होती है. जिससे लोगों को जान माल का नुकसान होता है. ग्रामीणों की मांग थी कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए और जिस पशु मालिक के मवेशियों की मौत हुई है उसका उचित मुआवजा पशुपालक को दिया जाए.
ग्रामीणों के द्वारा अपनी मांग को लेकर लगभग 1 घंटे तक सड़क जाम रखा गया. इधर सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर निर्माण करवाया जाएगा. वहीं पशुपालक को मुआवजा देने के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दी जा रही है. पशुपालक को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा. पुलिस अधिकारियों के द्वारा समझाए जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.
गाड़ियों की लग गई थी लाइन:सड़क जाम रहने के कारण जाम स्थल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी. यह सड़क पलामू को बालूमाथ से होते हुए चतरा हजारीबाग और रांची को भी जोड़ती है. इस कारण इस सड़क पर वाहनों का परिचालन काफी अधिक होता है. इधर मवेशियों की मौत के बाद पशुपालक को भारी नुकसान हुआ है.