झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में गांजा बेचते दो युवक गिरफ्तार, 500 ग्राम गांजा बरामद - दो युवकों को गिरफ्तार किया

लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से लगभग 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों का कोरोना टेस्ट करवाकर जेल भेज दिया है.

Two youths selling Hemp arrested in Latehar
गांजा बरामद

By

Published : Apr 16, 2021, 9:12 PM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बरवाडीह थाना प्रभारी ने दल बल के साथ कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक सिंह और कश्मीर उर्फ वेदा शामिल है. दोनों के पास से आधा किलो गांजा बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें: लातेहार में पूर्व उप मुखिया के घर से कीमती सागवान की लकड़ियां जब्त, बेतला वन विभाग की टीम ने की छापेमारी

जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, पु.नि. चंद्र शेखर चौधरी, राहुल कुमार मेहता और कई पुलिसकर्मी शामिल थे. टीम ने सरइडीह मध्य विद्यालय के पीछे छापेमारी कर गांजा बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नियमित रूप से गढ़वा से लाकर इस क्षेत्र में गांजा बिक्री करता था. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को कोरोना जांच करा कर लातेहर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details