लातेहार:जिले के प्रसिद्ध सुग्गा फॉल में डूबने से रविवार को दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कौशल कुमार और आदित्य कुमार के रूप में हुई है. दोनों मृत युवक पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि फॉल में नहाने के दौरान दोनों डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:तालाब में नहाने गए एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत, 3 परिवारों का उजड़ा संसार
बताया जाता है कि पलामू के 9 युवक रविवार को प्रसिद्ध सुगा बांध में घूमने आए थे. सभी यूट्यूब के लिए वीडियो भी बनाने का काम करते थे. इसी दौरान सभी युवक सुगा फॉल में नहाने उतर गए. रविवार को बारिश होने के कारण फॉल की धार काफी तेज थी. नहाने के क्रम में ही दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए. हालांकि उनके साथ गए अन्य युवक ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन पानी की धार तेज होने के कारण वह लोग डूब रहे युवकों को बचाने में सफल नहीं हो सके.
पुलिस को दी गई सूचना:बाद में लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना बारेसाढ़ थाना को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी रंजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस बल तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए. पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कर दोनों युवकों को फॉल से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घटनास्थल पर मौजूद युवकों से पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है.
काफी खतरनाक है सुगा बांध:गौरतलब हो कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सुगा बांध जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक भी है. बांध से तेज रफ्तार में काफी नीचे सीधे चट्टान पर पानी गिरता है. नदी में बाढ़ आने के बाद यह और अधिक खतरनाक हो जाता है. यदि इस दौरान थोड़ी भी लापरवाही बरती गई तो जानलेवा भी हो जाता है. हालांकि नवंबर से लेकर फरवरी माह तक यहां पर्यटकों की भारी भीड़ होती है. इस कारण सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम होते हैं. बरसात के दिनों में यहां पर्यटक नहीं के बराबर जाते हैं. ऐसे में बरसात के दिनों में यहां काफी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है.