लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सोस गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. मृत युवकों की पहचान लातेहार के तुबेद गांव निवासी बिजेंदर उरांव और लातेहार के कैमा बानूदाग गांव निवासी प्रेमचंद टानाभगत के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक सोस गांव में अपने चचेरी बहन के घर करमा पर्व मनाने आये थे. मंगलवार को करमा पर्व संपन्न होने के बाद देर रात दोनों युवक अपने बहनोई संतोष उरांव को बाइक पर बिठा कर गांव में ही रेलवे पटरी के पार अपनी बहन के नए घर जा रहे थे. रेलवे पटरी पार करने के दौरान अचानक तेज रफ्तार से मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आने से बाइक पर सवार दोनों युवक नदी में जा गिरे.
लातेहार में रेलवे लाइन पार करने के दौरान हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - करमा पर्व
लातेहार में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. रेलवे लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है(two youths died). दोनों युवक करमा पर्व मनाने के लिए चचेरी बहन के गांव गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
Published : Sep 27, 2023, 1:15 PM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 2:27 PM IST
मालगाड़ी से टक्कर के बाद दोनों युवकों की मौतः वहीं घटना में संतोष उरांव बाल-बाल बच गया. बाद में संतोष उरांव ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर खोजबीन की तो एक युवक का शव पुल के नीचे पड़ा मिला, लेकिन दूसरे युवक का कुछ आता-पता नहीं चल पाया. बुधवार की सुबह दूसरे युवक का शव घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर नदी में बरामद हुआ.
घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात पहुंचे मुखिया: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार के निवाड़ी पंचायत के मुखिया अमरेश उरांव मृत युवकों के परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया ने बताया कि दोनों युवक करमा पर्व मनाने के लिए चचेरी बहन के घर आये थे. उन्होंने कहा कि चचेरी बहन का पुराना घर रेलवे लाइन के एक छोर पर और नया घर रेलवे लाइन के दूसरी छोर पर बना हुआ है. दोनों युवक अपने बहनोई के साथ पुराने घर में त्योहार मनाने के बाद नए घर की ओर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान रेलवे लाइन पार करने के दौरान हादसा हो गया.
बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस:इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन करते हुए मृत युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, घटनास्थल पर काफी देर के बाद पुलिस के आने के कारण लोगों में नाराजगी भी देखी गई. इधर, घटना के बाद मृतक युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है .वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है.