लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान दो चोरों को चोरी के 25 मोबाइल के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है.
20 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी
दरअसल, 16 जनवरी को लातेहार जिले के बालूमाथ थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल के होलसेल दुकान से चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर ली थी. इस मामले में पुलिस लगातार चोरों खिलाफ छापेमारी कर रही थी.
गुमला से गिरफ्तार
बालूमाथ डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य गुमला में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की और अपराधियों को गुमला के टोटो से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल और दीपक प्रकाश पर मंत्री बन्ना गुप्ता का तंज, कहा- चूहा और सांप एक साथ
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
वहीं, चोरों की निशानदेही पर चोरी गई 25 मोबाइल सेट भी बरामद कर ली गई. घटना में संलिप्त अन्य तीन अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.