झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छात्रा से छेड़छाड़ मामले में हटाए गए दो शिक्षक, डीसी ने FIR दर्ज करने का भी दिया आदेश - ईटीवी झारखंड न्यूज

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दो शिक्षकों को जिला उपायुक्त ने पद से मुक्त कर दिया है, इसके साथ ही दोनों पर एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं. स्कूल में उनके जगह दूसरे शिक्षकों की भी बहाली कर दी गई है.

जानकारी लेते बीईओ

By

Published : Jul 10, 2019, 2:18 AM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड के चपरी मध्य विद्यालय में पिछले सप्ताह स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिससे शिक्षा का मंदिर शर्मसार हो गया है. स्कूल के ही पारा शिक्षक अजीत कुमार सिन्हा पर छात्राओं से छेड़छाड़ और गलत व्यवहार करने का आरोप लगा था.

देखें पूरी खबर

विद्यालय की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी शिक्षक अजीत कुमार सिन्हा और राजीव कुमार सिन्हा पर स्कूली कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पद से मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही दोनों पर एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है.इस मामले में मंगलवार को उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई और आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई के रूप में पद मुक्त करने और मामला दर्ज कराने का प्रस्ताव लाया गया. वहीं, चपरी विद्यालय में दोनों शिक्षकों के स्थान पर दो अन्य शिक्षक की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं राज्य में ना हो, इससे भंग होती है समाज की शांति : SP

5 जुलाई को जांच टीम का किया गया था गठन
शुक्रवार को जिला उपायुक्त ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे, इसके लिए अनुमंडलीय पदाधिकारी जय प्रकाश झा के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. शनिवार को जांच टीम ने विद्यालय पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details