लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड के चपरी मध्य विद्यालय में पिछले सप्ताह स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिससे शिक्षा का मंदिर शर्मसार हो गया है. स्कूल के ही पारा शिक्षक अजीत कुमार सिन्हा पर छात्राओं से छेड़छाड़ और गलत व्यवहार करने का आरोप लगा था.
विद्यालय की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी शिक्षक अजीत कुमार सिन्हा और राजीव कुमार सिन्हा पर स्कूली कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पद से मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही दोनों पर एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है.इस मामले में मंगलवार को उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई और आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई के रूप में पद मुक्त करने और मामला दर्ज कराने का प्रस्ताव लाया गया. वहीं, चपरी विद्यालय में दोनों शिक्षकों के स्थान पर दो अन्य शिक्षक की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है.