लातेहार:जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में महुआडांड़ के पंचायत समिति सदस्य अजय बड़ाइक भी शामिल हैं. वहीं, मृतकों में इग्नेसयूस कुजूर और संदीप महली है.
आसमान से गिरी मौत, दो लोगों की मौत 4 लोग घायल - ईटीवी झारखंड न्यूज
लातेहार में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 से अधिक लोग घायल हो गए. वज्रपात का शिकार हुए मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा आपदा प्रबंधन के प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.
महुआडांड के पोटामाडीह गांव में खेत में काम कर रहे इग्नेशियस कुजूर पर वज्रपात हुआ जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, इस घटना में उसका भाई अमृत कुजूर भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वहीं, दूसरी घटना बोहटा चौक के पास घटी जहां बारिश से बचने के लिए पंचायत समिति सदस्य अजय बड़ाइक समेत 5 लोग पेड़ के नीचे छिपे हुए थे. इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ जिसमे संदीप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि अन्य 4 लोग घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वज्रपात का शिकार हुए मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा आपदा प्रबंधन के प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.