लातेहारः जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले लगातार घटित हो रहे हैं. बुधवार की शाम चंदवा-बालूमाथ मुख्य पथ पर दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान महुआडांड़ निवासी शिक्षक जॉनक्रूस गिद्ध और चंदवा के चकला गांव निवासी आकाश भुइयां के रूप में हुई है. जबकि इस घटना में चकला निवासी युवक बिंदु भुइया गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Burning Car in Sahibganj: सड़क हादसे के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत
दरअसल शिक्षक जॉनक्रूस गिद्ध बालूमाथ प्रखंड के एक स्कूल में पदस्थापित थे. वह चंदवा प्रखंड मुख्यालय में किराये पर घर लेकर रहते थे. बुधवार को स्कूल से ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने मोटरसाइकिल से वापस चंदवा लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आकाश और बिंदु बालूमाथ की ओर जा रहे थे. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल की स्पीड काफी तेज थी. एनएच 99 पर भूसाड़ गांव के पास दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. घटना में शिक्षक और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सकों ने शिक्षक जॉनक्रूस गिद्द और आकाश को मृत घोषित कर दिया.
खतरनाक मोड़ पर अक्सर होती है दुर्घटनाःस्थानीय लोगों की मानें तो जिस जगह दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर हुई, उस स्थान पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन के द्वारा इस स्थल को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित भी किया गया है. परंतु यहां पर बचाव को लेकर अब तक कोई सकारात्मक प्रयास ना तो परिवहन विभाग के द्वारा किया गया और ना हीं जिला प्रशासन के द्वारा. स्थानीय लोगों की मानें तो अब तक एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं इस स्थान पर हो चुकी हैं. सड़क दुर्घटनाओं में इस स्थान पर कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन बना जानलेवाःसड़क दुर्घटना में बुधवार को जिन लोगों की मौत हुई उन लोगों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करना जानलेवा बन गया. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चला रहे शिक्षक ने भी हेलमेट नहीं पहना था. वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में से एक युवक बिंदु ने हेलमेट पहन रखा था. दुर्घटना हुई तो शिक्षक तथा युवक के सिर में गंभीर चोट आई जिससे उनकी मौत हो गई. परंतु बिंदु ने हेलमेट लगा रखा था. इस कारण उसके सिर में ज्यादा चोट नहीं आई और वह घायल हुआ. घटना के बाद पुलिस ने मृतक शिक्षक तथा युवक के शव को कब्जे में ले लिया है. इधर इस संबंध में चंदवा थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई है.