लातेहार: जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के मुड़माटी के पास शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. दो वाहनों की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए महुआडांड़ लाया गया है. मृतक की पहचान गुमला जिला का रहने वाला सुदामा बरवा के रूप में हुई है. जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
लातेहार में सड़क दुर्घटना दो की मौत, तीन घायल - झारखंड न्यूज
लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वैन और बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
लातेहार में सड़क दुर्घटना: गुमला निवासी मछली व्यवसाई सुदामा बरवा गुमला से मछली लेकर ओमनी वाहन से नेतरहाट की ओर आ रहा था. वाहन में उसके साथ उसकी पत्नी मुन्नी देवी, सहयोगी बलकू उरांव तथा अमृत उरांव भी सवार थे. वहीं नेतरहाट से थोड़ी देर पहले एक व्यक्ति लिफ्ट मांग कर उनके वाहन में सवार हुआ. इसी बीच मुड़माटी के निकट सामने से आ रहे एक बोलेरो की ओमनी वाहन से सीधी टक्कर हो गई. इस टक्कर में वाहन चला रहा सुदामा और लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठने वाले व्यक्ति की मौत हो गई. शेष अन्य लोग घायल हो गए.
वाहन के उड़े परखच्चे:बोलेरो और ओमनी वाहन के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई की ओमनी वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा. परंतु सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए महुआडांड़ भेज दिया. बताया जाता है कि तेज रफ्तार के कारण ही यह दुर्घटना घटी है.