लातेहार: जिले में चंदवा थाना (Chandva Police Station) क्षेत्र के भुसाड़ गांव के पास बालूमाथ-चंदवा मुख्य पथ पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अशोक भगत और अजीत उरांव के रूप में हुई है. दोनों चंदवा थाना क्षेत्र के शेरक गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढे़ं: सावधानी हटी और दुर्घटना घटी! बारातियों से भरी वाहन असंतुलित होकर पलटी, 20 लोग हुए घायल
बालूमाथ से चंदवा की ओर आ रहे हाइवा ने सबसे पहले एक टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसके बाद हाइवा चालक वाहन लेकर तेजी से चंदवा की ओर भागने लगा. इसी दौरान चंदवा से बालूमाथ की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को हाइवा ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार अशोक भगत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अजीत उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया.