झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में अनियंत्रित हाइवा ने दो बाइक सवार को कुचला, दोनों की मौत - लातेहार में अनियंत्रित हाइवा

लातेहार के चंदवा थाना (Chandva Police Station) क्षेत्र में बालूमाथ-चंदवा मुख्य पथ पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat
सड़क हादसा

By

Published : Aug 20, 2021, 10:22 PM IST

लातेहार: जिले में चंदवा थाना (Chandva Police Station) क्षेत्र के भुसाड़ गांव के पास बालूमाथ-चंदवा मुख्य पथ पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अशोक भगत और अजीत उरांव के रूप में हुई है. दोनों चंदवा थाना क्षेत्र के शेरक गांव का रहने वाला है.

इसे भी पढे़ं: सावधानी हटी और दुर्घटना घटी! बारातियों से भरी वाहन असंतुलित होकर पलटी, 20 लोग हुए घायल

बालूमाथ से चंदवा की ओर आ रहे हाइवा ने सबसे पहले एक टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसके बाद हाइवा चालक वाहन लेकर तेजी से चंदवा की ओर भागने लगा. इसी दौरान चंदवा से बालूमाथ की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को हाइवा ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार अशोक भगत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अजीत उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया.



घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस से चंदवा अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़ं: HIT AND RUN CASE: बिहार के सासाराम में ट्रक ने लातेहार के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत



घटना के बाद लोगों में आक्रोश

घटना के बाद आसपास के इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर अनियंत्रित हाइवा चलने के कारण अक्सर यहां दुर्घटना होते रहती है. बार-बार आवेदन देने के बावजूद प्रशासन के द्वारा इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details