झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना, 2 की मौत - लातेहार में सड़क दुर्घटना

लातेहार में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

two-people-died-in-road-accident-in-latehar
सड़क दुर्घटना

By

Published : May 30, 2021, 7:52 PM IST

लातेहार: जिले में रविवार को हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्रथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-लातेहार में रफ्तार का कहर, तीन सड़क दुर्घटना में 6 घायल


कैसे घटी पहली घटना
दरअसल, पहली घटना जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव के पास एनएच 75 पर घटी. जहां सब्जी लदी टाटा मैजिक वाहन और बॉक्साइट लोड ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई. घटना में टाटा मैजिक में सवार तीन लोग वाहन में ही दब गए. जिन्हें चंदवा पुलिस ने हाइड्रा की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. लेकिन इस घटना में सब्जी व्यापारी जुगेश महतो की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए लातेहार भेजा गया. बताया जाता है कि सब्जी लदी टाटा मैजिक कुडू से जपला जा रही थी. वहीं ट्रक लातेहार की ओर से चंदवा की ओर आ रही थी.

लातेहार में घटी दूसरी घटना
दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के लातेहार-जालीम मार्ग पर घटी. जहां एक अज्ञात वाहन ने गोवा गांव निवासी प्यारी सिंह (60) को टक्कर मार दी. इस घटना में प्यारी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मृतक कुछ सामान लेकर घर जा रहा था कि मॉडल कॉलेज के पास अज्ञात वाहन धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद मुखिया रंगीया देवी ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details