लातेहारः जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हांमी पंढरी टोला के पास महुआडांड़ लोध फॉल मार्ग पर रविवार को मोटरसाइकिल और एक यात्री बस में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतकों में एक की पहचान आसिफ कुजूर के रूप में हुई है. आसिफ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के उरुंबी गांव का रहने वाला था. जबकि एक अन्य मृतक और घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि चर्चा है कि अज्ञात मृतक और घायल छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
Road Accident In Latehar: लातेहार में बस और बाइक की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - झारखंड न्यूज
लातेहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार को महुआडांड थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें दुर्घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतकों में एक की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं सो सकी है.
एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर लोध फॉल जा रहे थेः दरअसल, आसिफ और दो अन्य लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर महुआडांड़ से लोध फॉल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति सड़क से लगभग 20 फीट दूर सड़क के किनारे जा गिरा था.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता: इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना महुआडांड़ पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिए उनके कपड़े की तलाशी ली तो एक का पहचान पत्र मिला. जिससे आसिफ कुजूर के रूप में एक मृतक की शिनाख्त हुई. जबकि दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहींःवाहनों की तेज रफ्तार अक्सर दुर्घटना के कारण बन रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो बाइक और यात्री बस दोनों की रफ्तार काफी अधिक थी. मोड़ के पास अचानक दोनों की सीधी टक्कर हो गई. घटना के बाद यात्री बस का चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की माने तो महुआडांड़ से लोध फॉल तक जाने वाली सड़क का निर्माण हाल के दिनों में ही होने के कारण सड़क की स्थिति अच्छी है. इस कारण इस सड़क पर वाहनों की गति काफी तेज होती है. तेज रफ्तार दुर्घटना के कारण बन रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने मृतक आसिफ कुजूर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. परिजनों के आने के बाद एक अन्य मृतक और घायल व्यक्ति की पहचान हो सकेगी.