लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में मंगलवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रक लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में ट्रक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चंदवा अस्पताल में किया जा रहा है.
लातेहार की अमझरिया घाटी में पलटा ट्रक, हादसे में दो की मौत
चंदवा थाना इलाके के अमझरिया घाटी में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया और लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक जमशेदपुर से सरिया लेकर बिहार के डेहरी ऑन सोन जा रहा था. इसी दौरान अमझरिया घाटी में अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक असंतुलित हो कर गार्ड वाल तोड़ते हुए घाटी में पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक के अलावे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. एक मृतक की पहचान राजू कुमार यादव के रूप में की जा रही है. जबकि दूसरे मृतक की पहचान कभी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, दो चरवाहों की ली जान
पुलिस ने दिखाई तत्परता
घटना के बाद चंदवा पुलिस ने तत्परता दिखाई. घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल एंबुलेंस से प्राथमिक इलाज के लिए चंदवा अस्पताल भिजवाया. वहीं दुर्घटना में मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. घायल का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है.
काफी खतरनाक है अमझरिया घाटी
एनएच 75 पर लातेहार और रांची के बीच में स्थित अमझरिया घाटी काफी खतरनाक है. यहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है. हालांकि वाहनों को दुर्घटना से संबंधित चेतावनी देने के लिए कई जगह सूचनापट्ट भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद यहां दुर्घटनाएं खूब होती हैं. घाटी में पुलिस का अस्थाई कैंप भी बनाया गया है, ताकि यात्रियों को समय पर सहायता मिल सके. घाटी में ट्रक दुर्घटना के बाद गार्डवाल टूटने से घटनास्थल काफी खतरनाक हो गया है.