लातेहार: जिले में शुक्रवार को आसमानी बिजली मौत बनकर गिरी. जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 अन्य घायल हो गए हैं. पहली घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के लेदगाई गांव में घटी, जहां वज्रपात होने से तीन लोग घायल हो गए. घायलों में दिलीप यादव, अनन्त राम और सतेंद्र सिंह शामिल हैं. तीनों घायलों का बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर इलाज कराया गया. डॉक्टर ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.
लातेहार: अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में दो की मौत, 9 लोग घायल - thunderclap in Latehar
लातेहार में वज्रपात के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 9 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: खूंटीः वज्रपात से दो सगी बहन समेत 3 की मौत, घर में छाया मातम
बताया गया कि तीनों खेत में काम करने गए थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ. वहीं, दूसरी घटना मनिका थाना क्षेत्र के चेचेधा में घटी, जहां वज्रपात होने से दिलु कुमार नामक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना में उसके पिता श्यामसुंदर मोची और एक अन्य ग्रामीण घायल हो गए. बताया गया कि तीनों अपने खेत में काम करने गए थे. जिले में वज्रपात की तीसरी घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के चाया गांव में घटी, जहां खेत में काम कर वापस लौट रहे युवक अशोक गंजू की मौत हो गई. इस घटना में नरेश गंजू समेत तीन अन्य महिलाएं भी घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है.