लातेहार:जिले के चंदवा-मैक्लुस्कीगंज पथ पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अमरीद और मोहम्मद अरबाज लातेहार के चंदवा में मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करते थे. 1 मोटरसाइकिल की मरम्मत करने के बाद दोनों टेस्ट ड्राइव पर मंगलवार की रात मैक्लुस्कीगंज पथ पर निकले थे. इसी दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निकट उसकी मोटरसाइकिल एक साइकिल से टकरा गई. मोटरसाइकिल की गति तेज होने के कारण यह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.