लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 6 किलो अफीम बरामद किया है. साथ ही उनके पास से 25 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें- Opium Smuggling in Chatra: नशे के खिलाफ पुलिस का कसता शिकंजा, 11 अफीम तस्कर गिरफ्तार
लातेहार में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि लातेहार के बालूमाथ और हेरहंज में अफीम तस्कर सक्रिय हुए हैं. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी गंगाराम के घर छापामारी की, वहां लगभग 3 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिपरा टोला गांव निवासी उमेश यादव के घर छापामारी की तो वहां से 3 किलो अफीम के साथ 25 लाख 10 हजार रुपए बरामद हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
बड़े तस्करों से जुड़ा मामलाः इनकी गिरफ्तारी से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मामला बड़े अफीम तस्करों से जुड़ा हुआ हो सकता है. जानकारी के अनुसार जिला के बालूमाथ और हेरहंज थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जाती है. अफीम की खरीदारी झारखंड के बाहर के अफीम तस्कर करते हैं और उसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भेजते हैं. मामले की जानकारी देते हुए अभियान अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ और हेरहंज की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की है, इनका संबंध कहां से जुड़ा है इसकी भी छानबीन की जा रही है.
अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस के अभियान से तस्करों में खौफ का माहौल है. इस कार्रवाई में छापामारी दल में हेरहंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास के अलावा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस अधिकारी कैलाश मंडल, कुंदन कुमार और कुबेर शाह मुख्य रूप से शामिल रहे.