झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस की कार्रवाई, अफीम के साथ दो तस्करों को दबोचा - अफीम बरामद

लातेहार जिले में अफीम के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी कड़ी में बालूमाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार के अफीम के साथ दोनों को धर दबोचा.

अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 1, 2019, 6:14 PM IST

लातेहार: जिले में अफीम की तस्करी चरम पर है. हालांकि पुलिस भी अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 50 हजार के अफीम के साथ दो तस्करों को धर दबोचा.

अफीम तस्कर गिरफ्तार

दो तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के गुरुवे गांव निवासी संतोष गंझू और दीनू भुइयां अफीम तस्करी की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने गुरुवे गांव में छापेमारी कर संतोष को गिरफ्तार कर लिया. उसी की निशानदेही पर दीनू को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-पहले साथ में छलकाए जाम, इसके बाद पत्नी ने दे दी जान

50 हजार का अफीम भी बरामद
वहीं, संतोष के घर से लगभग 50 हजार का अफीम भी बरामद हुआ. इस संबंध में डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि उक्त आरोपियों पर पहले से भी अफीम तस्करी के मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details