लातेहारः जिले में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना वायरस से पीड़ित पाए जा रहे हैं. शुक्रवार को भी जिले के दो पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों पुलिसकर्मियों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में मास्क लगाना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी जेल
दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
शुक्रवार को जिले में दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है. दोनों संक्रमित पुलिसकर्मी लातेहार पुलिस लाइन में क्वॉरेंटाइन थे और उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर से कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया. वहीं उनके कांटेक्ट हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है. लातेहार के सीएस डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व से ही क्वॉरेंटाइन रहने के कारण उनका संपर्क बाहरी लोगों से नहीं हो सका था, फिर भी उनके कांटेक्ट हिस्ट्री की बारीकी से जांच की जा रही है.
लातेहार में दो और पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती
शुक्रवार लातेहार जिले में दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 16 हो गई हैं.
आइसोलेशन सेंटर.
बता दें कि लातेहार में गुरुवार को भी कुल 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पूर्व भी 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. हालांकि इनमें से दो पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. शेष का इलाज जारी है.