लातेहार: जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लेवी वसूलने गए दो उग्रवादियों को सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी बाबर अंसारी और मोहम्मद परवेज अंसारी सदर थाना क्षेत्र के डीही गांव के रहने वाले हैं. दोनों उग्रवादी संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा उग्रवादी संगठन के सदस्य है.
ये भी पढ़ें-मेरी भी सुनो सरकार, कम हाइट बना रोजगार में रोड़ा, मुख्यमंत्री आवास में लगाई गुहार
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों उग्रवादी नावाडीह गांव में निर्माणाधीन रेलवे लाइन में लेवी की मांग करने पहुंचे थे. इस सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंची. पुलिस को आया देख दोनों उग्रवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी को उक्त उग्रवादी काफी समय से लेवी के लिए धमकी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों का संचालन संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा उग्रवादी संगठन के राजेश सिंह और सागर उर्फ टीपू अंसारी करते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य उग्रवादियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.