झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में वज्रपात का कहर, दो युवतियों की गई जान - Jharkhand news

लातेहार में वज्रपात की चपेट में आने से दो युवतियों की मौत हो गई है. दोनों घटना अलग-अलग गांव की है.

lightning in latehar
lightning in latehar

By

Published : Jul 28, 2022, 9:15 PM IST

लातेहार: जिले में शुक्रवार की शाम आसमानी कहर ने दो युवतियों की जान ले ली. दोनों घटना अलग-अलग गांव में घटी है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में घटी जहां 19 वर्षीय युवती शालिनी कुमारी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. जबकि दूसरी घटना चंदवा थाना क्षेत्र के जमनीताड़ गांव में घटी. जहां 20 वर्षीय युवती सुष्मिता कुमारी की मौत वज्रपात से हो गई.

ये भी पढ़ें:झारखंड में साल-दर साल बढ़ी वज्रपात में मरने वालों की संख्या, स्कूलों में तड़ित चालक न लगने से जान जोखिम में डालने को मजबूर बच्चे


जानकारी के अनुसार, पतरातू गांव निवासी शालिनी कुमारी बकरी लाने के लिए अपने घर से बाहर गई थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ जिससे शालिनी गंभीर रूप से झुलसकर बेहोश हो गई. आनन-फानन में युवती के परिजन उसे लेकर लातेहार सदर अस्पताल पहुंचे. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने शालिनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी घटना चंदवा थाना क्षेत्र के जमनीताड़ गांव की है. यहां सुष्मिता कुमारी नाम की 20 वर्षीय युवती नदी में कपड़ा धोने गई थी. वापस लौटने के दौरान वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में शालिनी आ गई.

सुष्मिता के साथ गई एक छोटी बच्ची जो इस वज्रपात की घटना में बाल-बाल बच गई, उसने घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सुष्मिता को उठाकर अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की शाम दोनों युवतियों को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन जांच में पाया गया कि दोनों की मृत्यु पहले ही हो गई थी.

लातेहार जिले में इस साल ज्यादा बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन वज्रपात की घटना में कोई कमी नहीं आई है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एक चौथाई भी बारिश अभी तक नहीं हुई है. लेकिन वज्रपात की घटना लगातार हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details