लातेहार:मनिका थाना पुलिस ने प्रखंड के शैलदाग गांव निवासी परमदेव सिंह और बैजनाथ सिंह को एक ग्रामीण को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों ने 17 अगस्त को शैलदाग निवासी छुन्नूलाल सिंह को गोली मारी थी. हालांकि, गोली छुन्नू के हाथ में गोली लगने के कारण उसकी जान बच गई थी.
बाल-बाल बचा था छुन्नू
दरअसल, दोनों आरोपियों पर ग्रामीणों ने गांव की ही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इसी मामले को लेकर छुन्नू सिंह ने आरोपियों को सजा दिलवाने को लेकर गांव में पांचायत बुलाई थी. पर आरोपी पंचायत में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर आरोपियों का समाजिक बहिष्कार करने का निर्णय गांव में लिया गया था. इससे नाराज होकर आरोपी परमदेव सिंह और बैद्यनाथ सिंह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर छुन्नू को सबक सीखाने की योजना बनाई थी.