झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः नदी के तेज बहाव में बह गए 5 बच्चे, 2 की हुई मौत - children died due to drowning in auranga river latehar

लातेहार के औरंगा नदी में 5 बच्चे नहाने गए. इस दौरान नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जबकि तीन अन्य बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

डूबने से 2 बच्चों की मौत

By

Published : Aug 21, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 1:36 PM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतला के औरंगा नदी में मंगलवार को नहाने के क्रम में 5 बच्चे डूब गए. जिनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. दोनों बच्चों का शव नदी के तेज बहाव के कारण बह गया. जिसे 3 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक स्कूल से आने के बाद पांचों स्कूली बच्चे गांव के ही औरंगा नदी में नहाने गए थे. जहां नहाने के क्रम में पानी का बहाव तेज होने के कारण पांचों बच्चे बहने लगे. वहीं उनमें से तीन बच्चों ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली, जबकि दो बच्चे नदी के बहाव में बह गए. जिसके बाद तीनों बच्चों ने पूरी घटना की जानकारी ग्रमीणों को दी.

जानकारी मिलने पर ग्रमीणों ने खोजबीन की तो दोनों शव नदी के अलग-अलग हिस्से से बरामद किया गया. दोनों बच्चों की मौत की खबर गांव में फैलने के बाद मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह और थाना प्रभारी दिनेश कुमार परिजनों के घर पहुंचे.

फिलहाल थाना प्रभारी ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने मृतक के परिवार को सरकार के द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Aug 21, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details