लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतला के औरंगा नदी में मंगलवार को नहाने के क्रम में 5 बच्चे डूब गए. जिनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. दोनों बच्चों का शव नदी के तेज बहाव के कारण बह गया. जिसे 3 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक स्कूल से आने के बाद पांचों स्कूली बच्चे गांव के ही औरंगा नदी में नहाने गए थे. जहां नहाने के क्रम में पानी का बहाव तेज होने के कारण पांचों बच्चे बहने लगे. वहीं उनमें से तीन बच्चों ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली, जबकि दो बच्चे नदी के बहाव में बह गए. जिसके बाद तीनों बच्चों ने पूरी घटना की जानकारी ग्रमीणों को दी.