लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत चेताग ग्राम के परहिया टोला में मंगलवार की रात घर की दीवार गिरने से विलुप्त होती आदिम जनजाति परहिया परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई.
दो बच्चों की मौत
बताया जाता है कि दोनों बच्चे सोए हुए थे. इसी बीच अचानक मकान का एक हिस्सा ढह गया और घटनास्थल पर ही दीवार से दबकर दोनों बच्चों की मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी होने के बाद तत्काल एंबुलेंस भेज कर बच्चों को अस्पताल लाया गया. पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.