झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: घर की गिरी दीवार, दो मासूम बच्चों की मौत - Two children died

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत चेताग ग्राम के परहिया टोला में आदिम जनजाति परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, घर की दीवार सोए हुए दोनों बच्चों पर गिर गयी, जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम है.

बच्चों के शव

By

Published : Sep 25, 2019, 1:13 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 7:20 AM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत चेताग ग्राम के परहिया टोला में मंगलवार की रात घर की दीवार गिरने से विलुप्त होती आदिम जनजाति परहिया परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

दो बच्चों की मौत
बताया जाता है कि दोनों बच्चे सोए हुए थे. इसी बीच अचानक मकान का एक हिस्सा ढह गया और घटनास्थल पर ही दीवार से दबकर दोनों बच्चों की मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी होने के बाद तत्काल एंबुलेंस भेज कर बच्चों को अस्पताल लाया गया. पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी ने रांची में जनसभा को किया संबोधित, केंद्र और राज्य सरकार पर किए तीखे प्रहार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसर गया है. इस संबंध में बच्चे के पिता विनोद ने बताया कि घर की दीवार गिरने से बच्चों की मौत हो गई .

Last Updated : Sep 25, 2019, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details