झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत, हादसे में एक व्यक्ति घायल - सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति गंभीरता नहीं

Two bike riders died in road accident. लातेहार में रफ्तार का कहर एक बार फिर दिखा है. अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की जान चली गई है. दोनों सड़क दुर्घटना मनिका थाना क्षेत्र में हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-November-2023/jh-lat-accident-jh10010_25112023105105_2511f_1700889665_113.jpeg
Two Bike Riders Died In Road Accident

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 12:52 PM IST

लातेहार:जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है.

नदबेलवा मोड़ के पास वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौतः दरअसल, लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें पहली घटना शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के नदबेलवा मोड़ के पास हुई है. यहां एक वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई. मृतक मनिका थाना क्षेत्र के जानहो पनवा गांव का रहने वाला था. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

लाली मोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की गई जानः वहीं दूसरी घटना मनिका थाना क्षेत्र के लाली मोड़ के पास हुई है. यहां बाइक सवार युवक को शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक आशीष कुमार यादव की मौत हो गई. मृतक युवक मनिका थाना क्षेत्र के बन्दुआ गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोग जागरूक नहींःजिले में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद वाहन चलाने वाले लोग सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति गंभीरता नहीं बरत रहे हैं. अभी भी अधिकांश बाइक चालक बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते दिख जाते हैं. शुक्रवार की रात मनिका थाना क्षेत्र में दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था. दुर्घटना के बाद उनके सिर में गंभीर चोट आयी, जिससे उनकी मौत हो गई है.

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील: इधर, थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण लोगों की जान चली जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जाता है. आम लोगों से अपील है कि अपनी सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details