लातेहार: जिला में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए टीएसपीसी के कुख्यात नक्सली राकेश साव को गिरफ्तार कर लिया है. एक लाख के इनामी इस नक्सली पर जिला के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में छोटे भाई ने चाकू घोंप कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बड़ी साजिश को अंजाम देने की थी योजना
पुलिस को ये सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का उग्रवादी राकेश साव बालूमाथ थाना क्षेत्र के पांकी मोड़ के आस पास किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इस सूचना पर डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर राकेश साव को गिरफ्तार करने की योजना तैयार की गयी. टीम ने तीन ओर से घेराबंदी कर पांकी मोड़ के पास से राकेश साव को गिरफ्तार कर लिया.