लातेहार: जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के बागे सखुआ मोड़ के पास बुधवार को ट्रक पलट गया. इसमें गुमला जिले के बनारी गांव के रहने वाले चालक छोटेलाल उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है.
लातेहार में सड़क पर पलटा ट्रक, हादसे में चालक की मौत - सड़क हादसे में चालक की मौत
लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के बागे सखुआ मोड़ के पास बुधवार को बाक्साइट माइन्स गुरदरी जा रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में चालक की मौत हो गई. सड़क पर वाहन पलटने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छोटेलाल उरांव बाक्साइट माइन्स से बाक्साइट ढुलाई करने का काम करता था. बुधवार को वह बाक्साइट माइन्स गुरदरी जा रहा था. इसी बीच बागे सखुआ मोड़ के पास तीखे मोड़ पर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. इससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से लगा जाम
सड़क पर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराया.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, उल्लेखनीय कार्यो के लिए दी बधाई
खतरनाक है बनारी से गुरदरी माइंस तक का रास्ता
दरअसल, बनारी से गुरदरी माइंस तक का रास्ता काफी खतरनाक है. इस रास्ते में कई जगहों पर खतरनाक घाटी मिलती है. जहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है. प्रशासन की ओर से इस पर अंकुश लगाने के लिए इस रास्ते पर चलने के लिए गति सीमा भी निर्धारित की गई है, लेकिन अक्सर चालक गति सीमा का उल्लंघन करते नजर आते हैं, जिससे दुर्घटना होती है.