लातेहार: सिमडेगा से इमली लोड कर लोहरदगा आ रहे एक ट्रक को सेन्हा अंचलाधिकारी हरीशचंद्र मुंडा ने पकड़कर सेन्हा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही ट्रक के चालक और दो खलासी को सदर अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद कुडू प्रखंड के चिरी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है. सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चेक पोस्ट के समीप सेन्हा अंचलाधिकारी हरीशचंद्र मुंडा वाहनों की जांच को लेकर अभियान चला रहे थे.
लॉकडाउन के दौरान इमली लेकर जा रहे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, चालक और दो खलासी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर - कोविड 19
लॉकडाउन में तमाम व्यवसायिक और यात्री वाहनों का परिचालन बंद है. इसके बावजूद नियमों और निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए एक ट्रक कोरोना वायरस प्रभावित सिमडेगा जिले से इमली लोड कर लोहरदगा के लिए चला था. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक और दो खलासी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया है.
लॉकडाउन के दौरान इमली लेकर जा रहे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
इसी दौरान गुमला की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया. पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रक सिमडेगा से इमली लोड कर लोहरदगा आ रहा था. इसके बाद सीओ ने ट्रक को जब्त कर सेन्हा थाना के हवाले कर दिया. चालक और दो खलासी को सदर अस्पताल में जांच के बाद चिरी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.