झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद जवानों को लातेहार पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि, डीजीपी ने कहा- हत्यारों को नहीं छोड़ेंगे

शुक्रवार रात लातेहार में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर हुए नक्सली हमले में शहीद को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सूबे के डीजीपी कमलनयन चौबे ने कहा कि नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

शहीद जवानों को लातेहार पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 23, 2019, 10:30 AM IST

लातेहार:जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया मोड़ के पास नक्सलियों के हमले में शहीद हुए जवानों को पुलिस लाइन में शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मौजूद राज्य के डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि जिन नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनकी पहचान कर ली गई है. पुलिस उन हत्यारों को छोड़ेगी नहीं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, शुक्रवार रात पीसीआर वैन से पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की टीम पर माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में जिला पुलिस के एसआई सुकरा उरांव समेत होमगार्ड के जवान जमुना प्रसाद, शंभू प्रसाद और सिकंदर सिंह शहीद हो गई. शनिवार को लातेहार पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले ही नक्सलियों ने बड़े हमले को दिया अंजाम, ईटीवी भारत ने किया था आगाह

इस दौरान डीजीपी शहीद के परिजनों से मिले और उन्हें पूरी तरह आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी प्रकार की सहायता राशि 1 सप्ताह के अंदर मिल जाएगी. वहीं, डीजीपी ने कहा कि पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला करने वाले नक्सलियों की पहचान कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details