लातेहार:जिले के आरा गांव के सियानी टोला निवासी बरतु गंझू मुर्गा का दुकान चलाता था. बुधवार की रात वह अपने घर में सोया था. उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सोए हुए थे. देर रात जब पत्नी की नींद खुली तो घर में पति को नहीं देखकर खोजबीन करने लगी. गुरुवार को घर वाले उसे खोजने लगे. इसी दौरान गांव से थोड़ी दूर पर स्थित जामुन के पेड़ के पास बरतु का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ कुछ ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद इसकी जानकारी बरतु के परिजनों को दी गयी.
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस:इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस के द्वारा परिजनों से कई आवश्यक जानकारी ली गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बरतु छोटा-मोटा व्यापार करता था, जिससे उनकी आजीविका चलती थी. परिजनों ने पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है. पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.
मामले की की जा रही है छानबीन:इधर इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के चार बच्चे हैं. बरतु की हत्या के बाद अब परिवार के सामने कठिन परिस्थिति उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में आदिम जनजाति के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका