लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला के साथ दो लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने चंदवा थाना में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें :प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी के प्रेमी को अधमरा कर झाड़ी में फेंका, युवक की स्थिति गंभीर
दरअसल, महिला जलावन की लकड़ी लेने के लिए जंगल गयी थी. इसी दौरान महिला को अकेली देखकर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसे धमकी भी दी. जंगल में हल्ला मचाने के बाद भी कोई उसकी मदद करने नहीं आ पाया. उधर घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. बाद में महिला ने पूरी घटना को अपने परिजनों को बताया और इसकी शिकायत चंदवा थाना में लिखित रूप से की. महिला का दावा है कि वह दोनों आरोपियों की पहचान कर लेगी. उसने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके गांव के आस पास के ही रहने वाले हैं.
मेडिकल जांच के लिए भेजा गया अस्पताल : इधर घटना की सूचना मिलने के बाद चंदवा पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी आरंभ कर दी है. महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.