झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः हथियारों के जखीरा के साथ टीपीसी का उग्रवादी गिरफ्तार - टीपीसी के उग्रवादी जीवलाल गंझु को गिरफ्तार

लातेहार में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ टीपीसी के उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उग्रवादी के पास से 4 राइफल, दो कारबाइन, 10 गोली और अन्य सामान बरामद किया है.

हथियार के साथ गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादी

By

Published : Aug 30, 2019, 11:11 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने बालूमाथ से भारी मात्रा में हथियार के साथ टीपीसी के उग्रवादी जीवलाल गंझू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उग्रवादी के पास से 4 राइफल, दो कारबाइन, 10 गोली और अन्य सामान बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- झारखंड सरकार की पहल, 50 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे जल्द मिलेगी नौकरी

क्षेत्र में आतंक फैला रखा था उग्रवादी
लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि जीवलाल अपने गांव बालूमाथ के डुमरटोला आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बालूमाथ के भगिया जंगल से हथियार और गोली बरामद की. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी डुमरटोला बालूमाथ का रहने वाला है. टीपीसी के उग्रवादी पत्थर जी का यह खास आदमी था. क्षेत्र में यह आतंक फैलाकर रखा था, लेवी वसुलना और हत्या जैसे कई मामले इस पर दर्ज है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details