झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः टीपीसी का उग्रवादी लोधवा गांव में घर से गिरफ्तार, चोरी की बाइक समेत कई सामान बरामद - चंदवा के निद्रा

लातेहार जिले के लोधवा गांव में घर आए टीपीसी उग्रवादी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी का नाम राजेश उरांव बताया जा रहा है. इसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है.

TPC militant arrested from home in Lodhwa village
टीपीसी का उग्रवादी लोधवा गांव में घर से गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 6:24 PM IST

लातेहारःजिले के लोधवा गांव में घर आए टीपीसी उग्रवादी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी का नाम राजेश उरांव बताया जा रहा है. यह टीपीसी का दस्ता सदस्य है. सदर थाना क्षेत्र की पुलिस ने छापामार कार्रवाई में उसे दबोचा और उससे बाइक समेत कई सामान बरामद किए.

ये भी पढ़ें-धनबाद: बीसीसीएल विश्वकर्मा लोडिंग प्वाइंट में स्थिति तनावपूर्ण, फायरिंग की भी सूचना

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुवार को उग्रवादी राजेश अपने घर आया है. इस पर लातेहार एसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की और राजेश को पकड़ लिया. राजेश उरांव के पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का पर्चा, डायरी, मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि विगत महीने चंदवा के निद्रा में हुए टीपीसी संगठन एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी शामिल था. राजेश उरांव कई मामले में फरार चल रहा था. राजेश उरांव के विरुद्ध पूर्व से पांच उग्रवादी कांड दर्ज हैं. छापामारी टीम में पुनि अमित कुमार गुप्ता, पुनि सह थाना प्रभारी लातेहार थाना, पुअनि रंजीत राम लातेहार थाना, पुअनि रतन टुडू लातेहार थाना, पुअनि जमील अंसारी लातेहार थाना एवं सैट – 01 लातेहार सशस्त्र बल की टीम शामिल थी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details