लातेहार: नेतरहाट घूमने आए पर्यटकों का वाहन नेतरहाट के नाका मोड़ के पास असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वाहन में सवार चालक समेत आठ पर्यटक घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला भेज दिया गया है.
लातेहार: पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग गंभीर - लातेहार में आठ पर्यटक हुए गंभीर
लातेहार जिला में असंतुलित होकर एक पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन में सवार 8 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, पलामू के सतबरवा से पर्यटक नेतरहाट घूमने आए थे. नेतरहाट नाका मोड़ के पास अचानक उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और तेज रफ्तार के कारण पेड़ से जा टकराई. इस घटना में गाड़ी में सवार सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का प्राथमिक इलाज नेतरहाट स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
एक ही परिवार के लोग घायल
वाहन दुर्घटना में वाहन चालक बृजेश कुमार के अलावे पर्यटक संजना मिश्रा, अंजली मिश्रा, उज्जवल मिश्रा ,शालिनी मिश्रा, वंदना पाठक, शिवानिया मिश्रा और अंजना मिश्रा शामिल है. सभी पर्यटक एक ही परिवार के हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, सीआईएसएफ ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
पुलिस ने दिखाई तत्परता
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मियों ने पूरी तत्परता दिखाई. पुलिसकर्मियों के सहयोग से ही सभी घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका. वहीं उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुमला भेजा गया. घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.