लातेहारः जिला पर्यटन के दृष्टिकोण से धरती का छुपा हुआ स्वर्ग है. जिला के हर कदम पर प्रकृति की अनुपम सुंदरता दिखाई देती है. प्रचार-प्रसार के अभाव में लातेहार जिला का पर्यटन व्यवसाय काफी मंदा है. ऐसे में उपायुक्त अबु इमरान ने जिला के पर्यटन स्थलों को देश के मानचित्र पर चित्रित करने के लिए नई योजना तैयार की है. इसके तहत सबसे पहले लातेहार में पर्यटन सुविधा केंद्र की स्थापना की गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, सोने-चांदी और करोड़ों नकदी के साथ दो गिरफ्तार
डीसी की पहल पर शुरू हुआ पर्यटन सुविधा केंद्र
जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त अबु इमरान ने जिला में पर्यटन सुविधा केंद्र की स्थापना करवाई है. इस केंद्र के माध्यम से पर्यटक जिला के सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा पर्यटन स्थलों में रहने और खाने की बुकिंग भी पर्यटन केंद्र के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं.
पर्यटकों के लिए हेल्पडेस्क नंबर 9835744182 भी किया गया जारी
डीसी ने बाहरी पर्यटकों की सुविधा के लिए एक हेल्पडेस्क नंबर 9835744182 भी जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर पर्यटक जहां सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी ले सकेंगे. अपनी सुविधानुसार आवश्यक सेवाओं की बुकिंग भी करवा सकेंगे.
पर्यटन केंद्र की दीवारों पर बनाई गई है पर्यटन स्थलों की जीवंत तस्वीर