लातेहार:स्वतंत्रता दिवस को लेकर लातेहार में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन की ओर से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जवान भी शामिल हुए. इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों ने लोगों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की. साथ ही घर-घर तिरंगा अभियान के उद्देश्य की भी जानकारी दी. सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने लोगों से 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने घरों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने की अपील की. वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के द्वारा देशभक्ति नारे लगाए जा रहे थे. जिससे स्थानीय लोगों में भी देशभक्ति का गजब का जज्बा और उत्साह दिखा.
Tiranga Yatra In Latehar: लातेहार में सीआरपीएफ की ओर से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, लोगों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील - उप कमांडेंट मुकेश कुमार
लातेहार में सीआरपीएफ की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने लोगों से घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
लोगों में जगाया देशभक्ति का जज्बाः वहीं इसके पूर्व तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि तिरंगा प्रत्येक भारतीयों के लिए आन-बान और शान है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ समाज को सुरक्षा देने के साथ-साथ लोगों के बीच देशभक्ति की भावना भी जागृत करने का काम करता है. उन्होंने इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की.
50 किलोमीटर गई तिरंगा यात्राः सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कनौजिया के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा लातेहार सदर प्रखंड में लगभग 50 किलोमीटर की यात्रा तय की. इस दौरान लातेहार जिला मुख्यालय के अलावे सदर प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव में जाकर लोगों के बीच तिरंगा का वितरण किया गया और लोगों को अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया गया. वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों का जगह-जगह स्वागत किया गया.
इनकी भूमिका रही महत्वपूर्णः तिरंगा यात्रा में 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया, उप कमांडेंट प्रणव आनन्द झा, उप कमांडेंट मुकेश कुमार, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा, सूबेदार मेजर राजा सिंह तोमर, निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पांडेय, निरीक्षक गोपाल सिंह रावत, निरीक्षक शंकर प्रसाद यादव, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सिपाही नवीन कुमार दुबे, ओम प्रकाश पांडेय, सदानन्द कश्यप, अविनाश, विकास और कैम्प के जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.