लातेहारः जिले के कूड़पानी गांव निवासी आदिम जनजाति समूह के एक ही परिवार के तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. शनिवार को तीनों का शव पंच पहारी नदी के पास से बरामद किया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में जिला प्रशासन की भूमिका काफी उदासीन रही.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कूड़पानी गांव निवासी दासू परहिया अपनी पत्नी संगीता परिया और 4 वर्षीय बेटी के साथ जंगल में बांस काटने गया था. उसके साथ गांव के कुछ अन्य लोग भी थे. बांस काटने के बाद रात में सभी लोग जंगल में ही नदी के किनारे रुक गए थे. इसी बीच तेज बारिश के साथ नदी में अचानक बाढ़ आ गई. जिसमें दासू और उसकी पत्नी समेत उसकी बच्ची नदी की तेज धार में बह गए. उसके साथ जंगल गए ग्रामीण किसी प्रकार अपनी जान बचाकर गांव वापस आए और लोगों को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें-झारखंड की तीन देवियां, इनके मसल्स पावर के आगे बड़े-बड़े सूरमा को आते हैं पसीने
मामले की जानकारी के बाद शनिवार को ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की. वहीं पंच पहारी नदी के पास तीनों का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया. घटना के चश्मदीद छोटू परहिया ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि अचानक नदी में बाढ़ आने से ये घटना घटी.