लातेहारः जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मरीज मिले. तीनों संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं. सभी लातेहार जिले के विभिन्न सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे.
और पढ़ें- सोशल साइट पर ऑनलाइन ब्यूटी कंपटीशन, आदिवासी युवक-युवतियों का दिखा जलवा
सात मरीज हुए ठीक
लातेहार डीसी जीशान कमर ने बताया कि बुधवार को 3 प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डीसी ने बताया कि सभी मजदूर बाहर से लातेहार आए थे. वे सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे थे. डीसी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों को लातेहार जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करवाई जा रही है. डीसी ने बताया कि तीनों मजदूर के सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के कारण बाहरी लोगों से उनका संपर्क बिल्कुल नहीं था, लेकिन वर्तमान में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जो मजदूर भर्ती हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. लातेहार में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 13 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 7 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. इस प्रकार अब लातेहार में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6 बचे हुए हैं.