लातेहारः जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. निर्माणाधीन पानी के टंकी पर काम के दौरान तीन मजदूर गिर गए. आननफानन में तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- छत से गिरकर महिला मजदूर की मौत, परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या का लगाया आरोप
लातेहार में महुआडांड़ थाना क्षेत्र के मेराम गांव में निर्माणाधीन पानी के टंकी से गिरकर तीन मजदूर की मौत हो गई. मृतकों में नूर हसन (36 वर्ष), मनीर अंसारी (42 वर्ष) और फुलकाद (30 वर्ष) की मृत्यु हो गई. तीनों मजदूर धनबाद के संज्ञा टांड़ के रहने वाले हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पानी टंकी के ऊपरी तल्ले पर ये तीनों मजदूर सीढ़ी चढ़ा रहे थे. इसी दौरान अचानक वहां का पीलर टूट गया. जिससे तीनों मजदूर सीधे जमीन पर आ गिरे. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, उन तीनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लातेहार सदर अस्पताल में तीनों का पोस्टर्माटम कराने के बाद उनके शव को धनबाद भेजने की तैयारी की जा रही है.
मजदूरों के पास नहीं था सेफ्टी किट
हादसे की वजह को लेकर बताया गया कि पानी टंकी के संवेदक की ओर से सुरक्षा को लेकर किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी. मजदूरों को हेलमेट भी नहीं दिया गया है. ऐसे में घटना के बाद मजदूरों की मौत होना संवेदक की लापरवाही को दर्शाता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद महुआडांड़ के एसडीएम नितिन सुरीन शाम 6:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. वहीं घटना के बाद डीसी अबु इमरान ने भी पूरे मामले की जानकारी ली और मजदूरों के शव को उनके घर भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.