लातेहार: जिले में इन दिनों रफ्तार का कहर चरम पर है. शनिवार को भी लातेहार जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. लातेहार में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के बावजूद प्रशासन सड़क सुरक्षा और जागरूकता को लेकर उदासीन बना हुआ है.
लातेहार में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 की मौत - झारखंड न्यूज
लातेहार में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. बालूमाथ और हेरहंज थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
सड़क दुर्घटना की पहली घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाताड़ के पास घटी. जहां अपनी पत्नी के साथ बारियातू से महुआमिलान की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा कोमल गंझु दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि सड़क पर बनाए गए ब्रेकर के कारण कोमल गंझू असंतुलित होकर मोटरसाइकिल सहित दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे कोमल गंझू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिससे स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.
दूसरी घटना में दो की मौत:सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के ब्रहमोरिया गांव के निकट घटी. यहां कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में लातेहार निवासी मितेंद्र उरांव तथा बालूमाथ निवासी दिनेश उरांव शामिल हैं. बताया जाता है कि मितेंद्र और दिनेश मोटरसाइकिल पर सवार होकर बालूमाथ से लातेहार की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर सामने से आ रहे एक कार से मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद मितेंद्र उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि दिनेश उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया था. दिनेश को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. जहां उसकी मौत हो गई.
सड़क सुरक्षा के प्रति उदासीन है परिवहन विभाग:लातेहार जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले काफी अधिक बढ़ गए हैं. इसके बावजूद सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा किसी प्रकार का कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है. सड़क दुर्घटना के मामले लातेहार के लिए सिरदर्द बन गए हैं. पिछले 1 सप्ताह की बात करें तो ऐसा एक भी दिन नहीं बीता जिस दिन सड़क दुर्घटना नहीं हुई हो.