लातेहारःजिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गुरुवार की रात पंचायत लगाकर एक व्यक्ति की पिटाई करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. वहीं इस मामले में लातेहार एसपी ने कार्रवाई करते हुए हेरहंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-जख्मी सीआरपीएफ जवान के लिए एयरपोर्ट से अस्पताल तक बना ग्रीन कॉरिडोर, 20 मिनट में पहुंचाया हॉस्पिटल
पंचायत लगाकर युवक की पिटाई करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी लाइन हाजिर - हेरहंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा
लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गुरुवार रात पंचायत लगाकर एक व्यक्ति की पिटाई करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.
दरअसल गुरुवार की रात हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी दिनेश सिंह पर एक महिला के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पंचायत बैठाई थी. जिसमें दिनेश सिंह की जमकर पिटाई की गई थी. इस पिटाई में दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिससे उसकी मौत शुक्रवार को हो गई. इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया था और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया था.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारीः घटना में शामिल आरोपी दशरथ सिंह ,सूरज देव सिंह और राजकुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना के अन्य आरोपी सोहराय सिंह ,संतोष सिंह, बिहारी सिंह ,लाल केश्वर सिंह ,राम प्रीत सिंह ,रामनाथ सिंह और रामदास सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इधर जिला प्रशासन द्वारा मृतक दिनेश सिंह के परिजनों को प्रावधान के तहत सही प्रकार के मुआवजा दिए जाने की बात कही है. इससे पहले मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये सहायता मुहैया करा दी है.