झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: हत्या के 13 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, भेजे गए जेल - Accused of Vanshraj Tana Bhagat case surrendered in latehar

लातेहार जिला न्यायालय में वंशराज टाना भगत की हत्या मामले के 13 आरोपियों ने बुधवार को लातेहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि 13 मई को डायन बिसाही के आरोप में सोहदाग गांव में रहने वाले वंशराज टाना भगत की हत्या कर दी गई थी.

13 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
13 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : May 27, 2020, 6:35 PM IST

लातेहार: जिले में सोहदाग गांव में वंशराज टाना भगत के हत्या मामले में 13 आरोपियों ने बुधवार को लातेहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के बाद सभी आरोपियों का जेल भेज दिया गया. घटना के बाद से ये सभी आरोपी फरार चल रहे थे.

देखें पूरी खबर

डायन बिसाही का आरोप लगाकर की गई थी हत्या

दरअसल, 13 मई 2020 को लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सोहदाग गांव में इसी गांव के रहने वाले वंशराज टाना भगत की हत्या डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कुल 15 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील टाना भगत समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अन्य 13 आरोपी फरार चल रहे थे.

पुलिस के दबाव में किया सरेंडर
इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही थी. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सभी आरोपियों ने बुधवार को एक साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

ये भी पढें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

इन लोगों ने किया आत्मसमर्पण
हत्या के आरोप में जिन लोगों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें रामजीत उरांव, श्याम उरांव, धाना टाना भगत, देव सहाय भगत, बाबूलाल टाना भगत, जुगल टाना भगत, जादू टाना भगत, विशुन देव टाना भगत, बुधन भगत, लक्ष्मण भगत, अजय भगत, शीत लाल टाना भगत और मनीष भगत शामिल है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details