लातेहार: जिले में सोहदाग गांव में वंशराज टाना भगत के हत्या मामले में 13 आरोपियों ने बुधवार को लातेहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के बाद सभी आरोपियों का जेल भेज दिया गया. घटना के बाद से ये सभी आरोपी फरार चल रहे थे.
डायन बिसाही का आरोप लगाकर की गई थी हत्या
दरअसल, 13 मई 2020 को लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सोहदाग गांव में इसी गांव के रहने वाले वंशराज टाना भगत की हत्या डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कुल 15 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील टाना भगत समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अन्य 13 आरोपी फरार चल रहे थे.