झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह का सरगना गिरफ्तार - लातेहार में चोरी

लातेहार पुलिस ने वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की 21 बैटरी बरामद किए हैं.

thief arrested
बैटरी चोर गिरोह

By

Published : Mar 23, 2020, 1:12 PM IST

लातेहारः लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 21 बैटरी भी बरामद किए हैं.


लगातार हो रही थी वाहनों से बैटरी चोरी
दरअसल, लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों बड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी की घटना लगातार हो रही थी. इसकी लिखित शिकायत भी लातेहार थाना में वाहन मालिकों ने की. मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि हेरहंज थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार इस बैटरी चोर गिरोह का सरगना है. इसी सूचना पर लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने टीम बनाकर उसके खिलाफ छापामारी की. पुलिस ने उसे पिंडारकुम गांव से बैटरी चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि वह सचिन यादव के साथ मिलकर बैटरी चोरी का गिरोह चलाता है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापामारी कर चोरी किए गए 21 बैटरी को बरामद किया. वही बैटरी चोरी में उपयोग किए जाने वाले मारुति कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया.

इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि चोर गिरोह के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द ही गिरोह के दूसरे सरगना सचिन यादव को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. चोर गिरोह के खिलाफ छापामारी अभियान में एएसआई सरज कुमार, रतन कुमार, आशुतोष कुमार, रंजीत यादव, धर्मेंद्र कुमार महतो आदि की भूमिका सराहनीय रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details