झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नियोजनालय में निबंधन को लेकर लातेहार के युवा नहीं हैं जागरूक, इस साल मात्र 37 बेरोजगारों ने कराया निबंधन - Collectorate

लातेहार में नियोजनालय में बेरोजगारों को निबंधित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. हालांकि निबंधन के प्रति युवाओं में जागरूकता नहीं है, जिसके कारण यहां  कुछ ही लोगों ने अपना अपना निबंधन कराया है.

There is no awareness among the youth about registration in the Planning office
निबंधन को लेकर युवा नहीं है जागरूक

By

Published : Feb 2, 2020, 11:09 PM IST

लातेहारः बेरोजगारों को निबंधित कर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद जिला नियोजनालय में बेरोजगारों को निबंधित करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. हालांकि, लातेहार में निबंधन के प्रति बेरोजगारों में जागरूकता का अभाव है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जेएमएम ने मनायी अपनी 47 वां वर्षगांठ के मौके पर निकाली भव्य रैली, सीएम हेमंत सोरेन ने रैली का किया नेतृत्व

दरअसल, नियोजनालय कार्यालय समाहरणालय परिसर में ही स्थित है. परंतु यहां निबंधन के प्रति बेरोजगारों में जागरूकता का भारी अभाव है. स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिसंबर 2019 तक यहां मात्र 3,171 बेरोजगारों ने ही अपना निबंधन करवाया था.

इसमें महिलाओं की संख्या मात्र 800 है. वहीं, इस साल मात्र 37 बेरोजगारों ने निबंधन कार्यालय में अपना निबंधन करवाया है. सबसे गंभीर बात यह है कि महिलाओं में नियोजनालय में निबंधन के प्रति जागरूकता की भारी कमी है. विभाग के प्रधान सहायक आरिफ हुसैन अंसारी ने बताया कि सरकार की अधिसूचना के बाद नियोजनालय में निबंधन कराने के लिए कुछ लड़के आने लगे हैं. वहीं, इस संबंध में विभाग के सहायक लक्ष्मीकांत ने कहा कि नियोजनालय में निबंधन कराने के लिए आवेदक की उम्र 16 साल से अधिक होना चाहिए. निबंधन के लिए शैक्षणिक योग्यता का भी कोई प्रतिबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details