लातेहारः जिला मुख्यालय में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए गैस कटर से एटीएम काटा और चोरी की घटना (Bank ATM Robbery) को अंजाम दिया है. एटीएम में इस चोरी को बीती रात अंजाम दिया गया. यूको बैंक के एटीएम से कितने पैसों की चोरी हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची में चोरों का आतंक, एक हफ्ते में दूसरी बार ATM काटकर उड़ाए लाखों रुपए
लातेहार में एटीएम काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station) के पास स्थित यूको बैंक के एटीएम को बीती रात गैस कटर से काट (ATM cutting with gas cutter) डाला. सोमवार को बैंक के कर्मचारी पौने दस बजे बैंक पहुंचे. जब बैंककर्मी एटीएम को देखा तो उसका शटर बंद (Theft by cutting ATM) पाया गया. अपराधियों ने एटीएम के गेट में एक ताला लगा दिया था. इसके बाद बैंककर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक को दी. शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार एटीएम के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका देख आसपास के लोगों से पूछताछ की. जब किसी ने भी कुछ नहीं बताया तो बैंक प्रबंधक को लगा कि मामले में कुछ गड़बड़ी है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रहीः इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र (Latehar SDPO Santosh Kumar Mishra), पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी बैंक पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. हालांकि इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने सिर्फ इतना कहा कि अभी पूरे मामले की जांच हो रही है. एटीएम से पैसे की चोरी हुई या चोरी करने में चोर असफल रहे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. एटीएम के साथ छेड़छाड़ (cutting ATM in Latehar) के कारण सिस्टम लॉक हो गया है.
24 घंटे खुला रहता था एटीएमः बताया जाता है कि जिला मुख्यालय के अधिकांश एटीएम मशीन को 24 घंटे खुला रखा जाता है. यूको बैंक एटीएम रात में खुला रखा जाता था. जिस वजह से अपराधियों के द्वारा इस प्रकार का प्रयास किया गया है. जिला मुख्यालय में अपराधियों के द्वारा इस प्रकार के दुस्साहस किया जाने से लोगों में भय का माहौल है. घटनास्थल जिस स्थान पर है वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर लातेहार सदर थाना है. बैंक के ठीक बगल में पुलिस इंस्पेक्टर का आवास है. इसके बावजूद अपराधियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस किया गया.